वाशिंगटन, 5 मार्च (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को करीब 100 मिनट तक संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू ही हुआ है। उन्होंने अर्थव्यवस्था, आव्रजन और विदेश नीति को पुनः दिशा देने में ‘त्वरित और निरंतर कार्रवाई’ का श्रेय लिया। वहीं, भारत और चीन सहित अन्य देशों द्वारा उच्च शुल्क लगाए जाने की आलोचना करते हुए इसे बेहद अनुचित करार दिया। ट्रंप ने साथ ही घोषणा की कि 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाए जाएंगे।
ट्रंप ने कहा, ‘अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ शुल्क लगाए हैं और अब हमारी बारी है। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मेक्सिको और कनाडा... हमारी तुलना में हमसे बहुत अधिक शुल्क वसूलते हैं। यह अनुचित है।’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो शुल्क वसूलता है। हमारे उत्पादों पर चीन का औसत शुल्क दोगुना और दक्षिण कोरिया का चार गुना ज्यादा है। यह दोस्त और दुश्मन दोनों की तरफ से हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि हम कनाडा और मैक्सिको को सैकड़ों अरबों डॉलर की सब्सिडी देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा लगभग 100 अरब डॉलर है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका इस बारे में बातचीत शुरू करेंगे। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस समय अपने अमेरिकी समकक्ष हॉवर्ड लुटनिक के साथ व्यापार वार्ता के लिए वाशिंगटन में हैं।
पुतिन संग जेलेंस्की की बातचीत में रोड़ा है यूक्रेनी आदेश : रूस
मॉस्को : रूस ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का साल 2022 का एक आदेश वोलोदिमीर जेलेंस्की को उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में शामिल होने से रोकता है। क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ‘रूसी पक्ष के साथ बातचीत में शामिल होने पर अभी भी कानूनी तौर पर रोक है।’ उन्होंने हालांकि शांति वार्ता के लिए तत्परता व्यक्त करने को सकारात्मक घटनाक्रम करार दिया।
पाकिस्तान को कहा धन्यवाद
ट्रंप ने कहा कि अगस्त 2021 में अमेरिकी बलों की अफगानिस्तान से वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर बम विस्फोट करवाने वाले शीर्ष आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अमेरिका लाया जा रहा है। आतंकी मोहम्मद शरीफुल्ला को गिरफ्तार करने में मदद के लिए उन्होंने पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया।
बातचीत और डील को जेलेंस्की तैयार : ट्रंप ने कहा कि उन्हें रूस से मजबूत संकेत मिले हैं कि वह शांति के लिए तैयार है। साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि उनका देश वार्ता की मेज पर आने के लिए तैयार है।
उपायों पर विचार कर रहा भारत : भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की व्यापक रूपरेखा के तहत चुनौती का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने पर विचार कर रहा है।