America Tax Dispute : व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द बहाल होने की उम्मीद, शुल्क मुद्दे का हल जरूरी
हम जल्द ही फिर से बातचीत की मेज पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं
Advertisement
America Tax Dispute : भारत को उम्मीद है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत का सिलसिला जल्द ही बहाल होगा। हालांकि भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगाए गए उच्च शुल्क का मसला हल करना इस दिशा में प्रगति के लिए जरूरी होगा।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अगले दौर की व्यापार वार्ता की तारीखें तय नहीं हुई हैं, लेकिन बातचीत बहाल होने की संभावना है। हम जल्द ही फिर से बातचीत की मेज पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं... जब भी समझौता होगा, उस समय दोनों पक्षों को शुल्क के मुद्दों का समाधान करना होगा।
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर मार्च 2025 से अब तक पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। छठे दौर की बातचीत के लिए अमेरिका का वार्ताकार दल 25 अगस्त से भारत दौरे पर आने वाला था, लेकिन उन्होंने बैठक टाल दी है। बातचीत में गतिरोध की एक प्रमुख वजह अमेरिका की ओर से कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारत से अधिक बाजार पहुंच की मांग है।
भारत का कहना है कि इन क्षेत्रों में रियायतें देना छोटे व सीमांत किसानों की आजीविका के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं के आयात पर शुल्क को पहले 25 प्रतिशत किया और फिर रूसी तेल खरीद पर जुर्माने के तौर पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। इस तरह 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में कुल 50 प्रतिशत शुल्क लग रहा है।
Advertisement
×