मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

America News : मिनियापोलिस के स्कूल में गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत; हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

स्कूल में प्रार्थना के दौरान हुई गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई
Advertisement
मिनियापोलिस के एक कैथलिक स्कूल में कक्षाएं शुरू होने के पहले सप्ताह में ही बुधवार को गोलीबारी की एक घटना घटी। इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों और एक अस्पताल के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रमुख और मेयर ने बताया कि स्कूल में प्रार्थना के दौरान हुई गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई। 17 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें 14 बच्चे थे। हमलावर की भी मौत हो गई। मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा ने कहा कि पिस्तौल समेत हथियारों से लैस हमलावर चर्च की ओर बढ़ा। उसने खिड़कियों से एनुंसिएशन कैथलिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान बेंच पर बैठे बच्चों पर गोली चला दी।
ओ'हारा ने कहा कि गोलीबारी का संदिग्ध व्यक्ति मर चुका है। उसकी उम्र 20 साल के आसपास है। उसका कोई व्यापक आपराधिक इतिहास नहीं है। गवर्नर टिम वॉल्ट्ज ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दी गई है। मैं उन बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिनके स्कूल का पहला सप्ताह इस भयावह हिंसा की घटना से प्रभावित हुआ।
बाल चिकित्सा आघात अस्पताल, चिल्ड्रंस मिनेसोटा ने एक बयान में कहा कि 5 बच्चों को देखभाल के लिए भर्ती कराया गया है। मिनेसोटा के सबसे बड़े आपातकालीन विभाग वाले हेनेपिन हेल्थकेयर संस्थान ने कहा कि वहां भी गोलीबारी में घायल हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस, एफबीआई और अन्य संघीय एजेंट और एम्बुलेंस स्कूल में पहुंचे।
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल' पर अपने पोस्ट में कहा कि उन्हें ‘भयावह गोलीबारी' के बारे में जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस इस पर निगरानी रखना जारी रखेगा। स्कूल को खाली करा लिया गया है।
Advertisement
Advertisement
Tags :
America CrimeCatholic SchoolDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newslatest newsMinneapolisSchool ShootingShooting in Americaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments