ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

America-Nepal TPS Terminated : घर लौटे सपने; अवैध प्रवासियों पर शिकंजा, अमेरिका से निकाले गए 37 नेपाली नागरिक

अमेरिका ने 37 अवैध नेपाली नागरिकों को वापस भेजा
Advertisement

शिरीष बी प्रधान/काठमांडू, 9 जून (भाषा)

America-Nepal TPS Terminated : अमेरिकी सरकार ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 37 नेपाली नागरिकों को निर्वासित कर दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

आव्रजन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध नेपाली नागरिकों को लेकर एक चार्टर्ड विमान रविवार शाम अमेरिका से यहां पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि यह एक दिन में अमेरिका द्वारा निर्वासित नेपालियों की सबसे बड़ी संख्या है

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन कार्यालय के प्रवक्ता अंजन न्यूपाने ने बताया कि रविवार को वापस भेजे गए इन लोगों के साथ ही अमेरिका में जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से 177 नेपाली नागरिकों को वापस भेजा जा चुका है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे।

अतीत में सैकड़ों नेपाली नागरिक, दलालों को लाखों रुपये देकर और अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध रास्ते से अमेरिका गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने अमेरिकी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन किया है।

Advertisement
Tags :
america Illegal migrantsAmerica NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdevastating earthquakeHindi Newslatest newsNepal Nepal Temporary Protected Status endsNepal TPS endsNepal TPS terminatedअमेरिकीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार