America IndiGo Crisis इंडिगो संकट सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा : राहुल गांधी
इंडिगो में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने और देरी के बीच कांग्रेस नेता तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन में पैदा हुआ यह...
इंडिगो में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने और देरी के बीच कांग्रेस नेता तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन में पैदा हुआ यह परिचालन संकट सरकार के ‘एकाधिकार मॉडल’ का सीधा नतीजा है, जिसकी कीमत आम यात्री अपनी असुविधा और लाचारी से चुका रहे हैं।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि ‘इंडिगो की विफलता इस सरकार के एकाधिकार मॉडल का परिणाम है’ और एक बार फिर देरी, उड़ानें रद्द होने और बेबसी की मार आम भारतीयों पर पड़ी है। उन्होंने दावा किया कि भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, न कि किसी तरह की ‘मैच फिक्सिंग आधारित एकाधिकार व्यवस्था’ का।
शुक्रवार को इंडिगो ने चालक दल की भारी कमी और उड़ान ड्यूटी समय संबंधी नए एफडीटीएल नियमों के चलते 550 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं। कई उड़ानें घंटों देरी से रवाना हुईं, जिसके कारण देशभर के हवाई अड्डों पर यात्रियों को लंबा इंतजार और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।
एयरलाइन इन दिनों पायलटों और केबिन क्रू की कमी से जूझ रही है। नए नियमों के लागू होने के बाद पायलटों के साप्ताहिक विश्राम समय में वृद्धि और रात में लैंडिंग की सीमा तय होने से उड़ानों की योजना प्रभावित हुई है। इंडिगो का कहना है कि सुरक्षा को मजबूत करने वाले इन नियमों के चलते परिचालन क्षमता पर दबाव बढ़ा है।

