मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ambulance Emergency Lane : एम्बुलेंस लेन को लेकर जया बच्चन का सरकार से सवाल, पूछा- पिज्जा 30 मिनट में, मरीज क्यों नहीं?

एम्बुलेंस के लिए समर्पित आपात लेन बनाई जाएं: राज्यसभा में जया बच्चन की मांग
Advertisement

Ambulance Emergency Lane : समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बुधवार को राज्यसभा में मांग की कि देशभर की सड़कों पर एम्बुलेंस की आवाजाही के लिए समर्पित आपातकालीन लेन बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि भारत में जहां किराना सामान 15 मिनट में और पिज्जा 30 मिनट में घर पहुंच जाता है, वहीं अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए जया ने कहा कि संसदीय स्वास्थ्य स्थायी समिति को भी अस्पताल पहुंचने में देरी से होने वाली मौतों के मुद्दे की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘एक देश में जहां क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए किराना सामान 15 मिनट में और पिज्जा 30 मिनट में घर पहुंच जाता है, वहां एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंस जाती हैं, समर्पित आपातकालीन लेन न होने के कारण मरीज दम तोड़ देते हैं। यह स्थिति तब है जब उच्चतम न्यायालय ने 2018 में ऐसा करने का निर्देश दिया था। इन त्रासदियों की निगरानी करने के लिए कोई राष्ट्रीय डेटा भी नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत एम्बुलेंस विलंब से पहुंचती हैं, शहरी क्षेत्रों में 15 से 30 मिनट की औसत देरी होती है, क्योंकि ग्रीन कॉरिडोर और पुलिस दस्ते की व्यवस्था नहीं होती। इसके चलते 55 प्रतिशत दुर्घटना पीड़ित ‘गोल्डन ऑवर' गंवा देते हैं। 2016 के राष्ट्रीय एम्बुलेंस कोड के बावजूद राजमार्ग पर कोई समर्पित लेन नहीं है। इन गंभीर खामियों पर तत्काल ध्यान देने और कार्रवाई की जरूरत है।

‘गोल्डन ऑवर' वह समय होता है जब इलाज होने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। जया बच्चन ने तत्काल पूरे देश में समर्पित आपातकालीन लेन अनिवार्य करने, एआई-आधारित ट्रैफिक सिग्नल लागू कर एम्बुलेंस को प्राथमिकता देने, 30-सेकंड ग्रीन कॉरिडोर सुनिश्चित करने, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के जरिए उच्चतम न्यायालय के 2018 के निर्देशों को लागू करने, उल्लंघनकर्ताओं पर दंड लगाने और एम्बुलेंस में विलंब से होने वाली मौतों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

Advertisement
Tags :
ambulance emergency laneDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJaya Bachchanlatest newsLok SabhaSamajwadi Partyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments