रायपुररानी में Ambulance ड्राइवर बना देवदूत: सड़क किनारे सुरक्षित डिलीवरी करा जच्चा-बच्चा की जान बचाई
Roadside Delivery: रायपुररानी में सोमवार सुबह कोर्ट अस्पताल से जुड़ी एंबुलेंस (HR 03Y 0878) एक बड़ी त्रासदी को टलने की गवाह बनी। एंबुलेंस ड्राइवर संजीव सैनी ने संकट की घड़ी में साहस दिखाते हुए गर्भवती महिला की सड़क किनारे डिलीवरी करवाई और मां-बेटे दोनों की जान बचाई।
घटना अलीपुर साइड के टोका के पास की है। गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी अचानक उसकी स्थिति उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। वह चिल्लाई और ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा।
हैरानी की बात यह थी कि एंबुलेंस में न तो डॉक्टर था और न ही आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (EMT) स्टाफ, केवल परिजन और ड्राइवर मौजूद थे। ऐसे में ड्राइवर ने साहस दिखाते हुए गाड़ी को रोका और किनारे लगा। इसके बाद ड्राइवर ने सुरक्षित प्रसव कराया।
जब इस मामले पर SMO से बात की गई तो उन्होंने माना कि गर्भवती महिलाओं के साथ EMT स्टाफ होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में ऐसा नहीं हुआ, तो यह गंभीर लापरवाही है और इसकी जांच कराई जाएगी। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि कर्मियों की कमी के चलते EMT स्टाफ को मोरनी क्षेत्र में शिफ्ट किया गया था।