Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ambala News: अंबाला में निशान शोरूम में लगी भीषण आग, ग्राहकों के वाहन भी हुए खाक

Ambala News: वीरवार तडक़े लगी आग पर 5 दमकल वाहनों ने पाया काबू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आग की चपेट में आकर निशान कंपनी के शोरूम में खाक हुए सामान की कई तस्वीरें।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 13 मार्च (हप्र)

Ambala News:  जीटी रोड अम्बाला शहर में स्थापित निशान कंपनी के अधिकृत शोरूम विलीसिटी आटोमोटिवस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वीरवार तड़के 5 बजे अचानक से आग लग गई। आग लगने से करोड़ों रुपये के स्पेयर पार्ट, फर्नीचर, ग्राहकों के वाहन आदि जल कर राख या क्षतिग्रस्त हो गए।

Advertisement

आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद अम्बाला शहर से 3 दमकलों सहित आसपास के क्षेत्र से 2 अन्य दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम किया।

आग लगने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया। शोरूम एवं वर्कशाप में बड़ी मात्रा में नए स्पेयर पार्टस के अलावा स्क्रैप पड़ा था। आग लगने से न केवल बड़ी मात्रा में नए स्पेयर पार्टस बल्कि पुराना स्क्रैप, मशीनरी, आधुनिक औजार, बिल्डिंग, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए।

पिछले हिस्से में रखा गया सारा रिकार्ड भी आग की भेंट चढ़ गया। शोरूम मालिक आदित्य गोयल की माने तो प्रारंभिक आंकलन के अनुसार आग से होने वाले कुल नुकसान की कीमत कई करोड़ रुपये है।

इसमें करोड़ों के स्पेयर प्रार्टर्स, रिपेयर-सर्विस के लिए आई लाखों रुपये मूल्य की ग्राहकों की 4 गाडिय़ां, मशीनरी वर्कशॉप की मशीनरी और लाखों रुपये मूल्य की स्पेशल टूल कीट, फर्नीचर, वर्कशॉप, स्टोर, ड्राइवर लांज, कस्टमर लॉज, रिकोर्ड रूम में फ र्नीचर, टीवी, एसी और अन्य संबंधित सामान, शैड आदि जलकर राख हो गए हैं।

आदित्य के अनुसार यही नहीं बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है। वर्कशॉप में जो भी कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, सभी प्रकार की बिजली की फि टिंगए जल कर खत्म हो गई है।

कंपनी का रिकार्ड रूम भी इसकी चपेट में आया है जिसमें कई वर्ष का सारा रिकार्ड संभाला हुआ था। सभी खाते व अन्य महत्वपूर्ण कागजात आदि बआग ने स्वाहा कर डाले। उनकी माने तो आग की इस घटना ने काफी बर्बादी करने का काम किया है।

मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी तरसेम राणा की माने तो काफी संख्या में प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग बुझाने में भी दिक्कत हुई फिर भी दमकल कर्मियां ने काफी मशक्कत करके इसे काबू कर लिया अन्यथा आग फैल कर आस पास भीतबाही मचा सकती थी।

Advertisement
×