Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Amarnath Yatra 2025 : तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था, चिकित्सा जांच सहित मिलेंगी विभिन्न सुविधाएं

रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए एक विशेष क्षेत्र बनाया है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जम्मू, 2 जुलाई (भाषा)

Amarnath Yatra 2025 : उत्तर रेलवे ने अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत प्राधिकारियों ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर आगमन पर पंजीकरण और चिकित्सा जांच सहित विभिन्न सुविधाएं स्थापित की हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यह यात्रा दो मार्गों- दक्षिण कश्मीर में पारंपरिक पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर में सबसे छोटे बालटाल मार्ग से तीन जुलाई को शुरू होगी और नौ अगस्त को समाप्त होगी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार सुबह जम्मू स्थित आधार शिविर से 38 दिवसीय तीर्थयात्रा के तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। हर साल की तरह इस बार भी अमरनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए एक विशेष क्षेत्र बनाया है।

यहां पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं, ताकि तीर्थयात्री शहर में पहुंचने पर अपना पंजीकरण करा सकें। स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

Advertisement
×