ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Amarnath Yatra 2025 : आतंक के साए में हाईटेक सुरक्षा... अमरनाथ यात्रा पर नजर रखेगी पहचान प्रणाली

आतंकवाद प्रभावित पहलगाम में अमरनाथ मार्ग पर चेहरा पहचानने वाली प्रणाली लगाई गई
Advertisement

श्रीनगर, 9 जून (भाषा)

Amarnath Yatra 2025 : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के पहलगाम मार्ग पर तीर्थयात्रियों पर किसी भी आतंकवादी हमले को रोकने के लिए चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) लगाई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

प्रणाली में एक विशेषता है जो किसी भी संग्दिध व्यक्ति के निगरानी कैमरे की नजर में आने पर सुरक्षा बलों को वास्तविक समय में सचेत कर देती है। यात्रा की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय व संग्दिध आतंकवादियों की तस्वीरें प्रणाली में डाली गई हैं।

जिन आतंकवादियों की तस्वीरे उपलब्ध कराई गई है यदि उनसे मेल खाता कोई संग्दिध व्यक्ति फ्रेम में आएगा, सुरक्षा बलों द्वारा संचालित निगरानी केंद्र पर हूटर बजने लगेगा, ताकि खतरे को समाप्त करने के लिए वास्तविक समय में कदम उठाए जा सकें।

एफआरएस डिजिटल फोटोग्राफ या वीडियो से चेहरे की विशेषताओं का विश्लेषण करके तथा डाटाबेस में मिलान ढूंढकर किसी व्यक्ति की पहचान करता है। इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

अमरनाथ यात्रा पहले भी आतंकवादियों के निशाने पर रही है। इस यात्रा के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करना जरूरी हो गया है, क्योंकि हर वर्ष लाखों तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन के लिए आते हैं।

Advertisement
Tags :
Amarnath YatraAmarnath Yatra 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsface recognition systemHindi NewsJammu and Kashmir Policelatest newsPahalgam routeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार