Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Amarnath Accident : अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, ट्रक के साथ हुई कार की जबरदस्त टक्कर में 5 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Amarnath Accident : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को अमरनाथ यात्रियों के काफिले में शामिल एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे पांच तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह छह बजकर 13 मिनट पर हुई। पहलगाम आधार शिविर जा रही आठ तीर्थयात्रियों की कार से एक तेज रफ्तार ट्रक बट्टल बल्लियां इलाके में अवरोधक तोड़ते हुए टकरा गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर को पार करता हुआ एक घर की दीवार से टकरा गया। उस वक्त अवरोधक के पास सीआईएसएफ के जवान तैनात थे। यह कार 7,900 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों के 16वें जत्थे का हिस्सा थी जो आज सुबह जम्मू से पहलगाम और बालटाल के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ था।

उन्होंने बताया कि आठ तीर्थयात्रियों में से पांच घायल हो गए। सीआरपीएफ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, उनकी हालत स्थिर है। बाकी तीन को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वाहन को ज़ब्त कर लिया गया है।

Advertisement
×