मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Amar Singh Chamkila : आलिया ने बांटी दिलजीत की खुशी, एमी पुरस्कार में नामांकन के लिए दी बधाई

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दोसांझ ने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई थी
Advertisement

Amar Singh Chamkila : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को प्रशंसित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला' में उनके प्रदर्शन के लिए ‘इंटरनेशनल एमी पुरस्कार' के लिए नामांकित होने पर बधाई दी।

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दोसांझ ने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई थी, जिनकी 1988 में 27 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिल्म में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने भी अभिनय किया है। दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए चुना गया है। फिल्म को टीवी फिल्म/मिनी-सीरीज श्रेणी में भी नामांकित किया गया है। वर्ष 2016 की फिल्म ‘उड़ता पंजाब' में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुकीं भट्ट ने शनिवार को ‘इंस्टाग्राम' पर कहा कि दिलजीत दोसांझ और इस रत्न में शामिल टीम को बधाई!

Advertisement

वाकई बहुत चमक रहे हैं।''सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' श्रेणी में, दोसांझ का मुकाबला ‘लुडविग' (ब्रिटेन) के लिए डेविड मिशेल, ‘यो, एडिक्टो' (स्पेन) के लिए ओरियोल प्ला और ‘वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सोलिट्यूड' (कोलंबिया) के लिए डिएगो वास्केज से होगा। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला' अप्रैल 2024 में रिलीज हुई थी। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी और इसके गीतों को भी सराहना मिली थी।

Advertisement
Tags :
alia bhattAmar Singh ChamkilaBollywood ActressBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDiljit DosanjhEntertainment NewsHindi NewsImtiaz AliInternational Emmy Awardslatest newsParineeti Chopraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments