ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Alvida Shyam Benegal : दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल ने दुनिया को कहा अलविदा, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है
Advertisement

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा)

Alvida Shyam Benegal : प्रख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। बेनेगल की पुत्री पिया ने यह जानकारी दी। बेनेगल को 1970 और 1980 के दशक में ‘अंकुर', ‘निशांत' और ‘मंथन' जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में समानांतर सिनेमा की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है।

Advertisement

पिया बेनेगल ने बताया कि उनके पिता का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। श्याम बेनेगल ने शाम 6 बजकर 38 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह कई वर्षों से किडनी रोग से पीड़ित थे। वॉकहार्ट अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बेनेगल आईसीयू में भर्ती थे।

 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन

अपने शानदार करियर में बेनेगल ने विविध मुद्दों पर फिल्में, वृत्तचित्र और टेलीविजन धारावाहिक बनाए, जिनमें ‘‘भारत एक खोज'' और ‘‘संविधान'' शामिल हैं। उन्होंने 14 दिसंबर को ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। अपने जन्मदिवस के अवसर पर बेनेगल ने बताया था कि उन्हें डायलिसिस के लिए अक्सर अस्पताल जाना पड़ता है।

बेनेगल के परिवार में उनकी पत्नी नीरा बेनेगल और बेटी हैं। ‘‘भूमिका'', ‘‘जुनून'', ‘‘मंडी'', ‘‘सूरज का सातवां घोड़ा'', ‘‘मम्मो'' और ‘‘सरदारी बेगम'' को हिंदी सिनेमा में उनकी कलात्मक फिल्मों में गिना जाता है।

Advertisement
Tags :
Alvida Shyam BenegalBollywood NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsShyam BenegalShyam Benegal DiesShyam Benegal Passes Awayश्याम बेनेगलश्याम बेनेगल निधन