ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kedarnath Yatra: केदानाथ रूट पर वैकल्पिक मार्ग तैयार, यात्रा फिर हुई शुरू 

अभी सिर्फ पैदल यात्री ही जा सकेंगे, घोड़ा-खच्चर नहीं जाएंगे
केदारनाथ मार्ग। फोटो डीपाआर उत्तराखंड
Advertisement

देहरादून, 22 सितंबर (ओम रतूड़ी)

Kedarnath Yatra: दो दिन पूर्व गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक जाने वाले पैदल मार्ग में जंगल चट्टी के पास भू-धंसाव के चलते करीब 10 से 15 मीटर की दूरी पर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण यात्रा रोक दी गई थी, लेकिन अब वैकल्पिक मार्ग तैयार होने के बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई है।

Advertisement

बचाव टीमों ने तेजी से काम करते हुए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया, जिससे देर शाम यात्रियों को सुरक्षित गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग की ओर रवाना किया जा सका। इस दौरान मुख्य मार्ग को भी आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।

रविवार सुबह, केदारनाथ से लौटने वाले और श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग से सुरक्षित मार्ग से आगे बढ़ाया गया है। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जो यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संचालित कर रही हैं।

फिलहाल, केवल पैदल यात्री ही श्री केदारनाथ धाम के लिए इस मार्ग से यात्रा कर सकते हैं। घोड़ा-खच्चरों का संचालन मार्ग के पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही शुरू किया जाएगा। प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता से काम किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा बिना किसी जोखिम के पूरी कर सकें।

Advertisement
Tags :
Char Dham YatraHindi NewsKedarnath DhamKedarnath RouteKedarnath YatraRudraprayag Newsकेदानाथ रूटकेदारनाथ धामकेदारनाथ यात्राचार धाम यात्रारुद्रप्रयाग समाचारहिंदी समाचार