Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Allu Arjun : तोड़फोड़ की घटना के बाद अल्लू अर्जुन के आवास की सिक्योरिटी हाई, BRS ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला बोला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैदराबाद, 23 दिसंबर (भाषा)

Allu Arjun : पुलिस ने तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर हुई तोड़फोड़ की घटना के एक दिन बाद सोमवार को उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। वहीं तेलंगाना में विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला बोला।

Advertisement

उस्मानिया यूनिवर्सिटी-ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) के सदस्य होने का दावा करने वाले 6 लोगों ने रविवार को अर्जुन के आवास पर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया और टमाटर फेंके। इस घटना में शामिल लोगों को एक अदालत ने जमानत दे दी है।

संदेह पैदा हो रहा है कि क्या ये कांग्रेस की साजिश थी

भाजपा की लोकसभा सदस्य डी. के. अरुणा ने दावा किया कि अभिनेता के घर में तोड़फोड़ करने वालों में से 4 लोग सीएम ए. रेवंत रेड्डी के विधानसभा क्षेत्र कोडंगल से हैं। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, इससे संदेह पैदा हो रहा है कि क्या ये कांग्रेस की साजिश थी।

पथराव की घटना ‘शासन की पूर्ण विफलता'

विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। विधायक टी. हरीश राव ने कहा कि 2024 में हैदराबाद में 35,944 से अधिक अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं। आरोप लगाया कि अल्लू अर्जुन के आवास पर ‘‘चौंकाने वाली'' पथराव की घटना ‘‘शासन की पूर्ण विफलता'' है।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने ‘‘फिल्मी हस्तियों'' के आवास पर हमले की निंदा करते हुए रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।

Advertisement
×