Allu Arjun Arrest: सोशल मीडिया पर आग बबूला हुआ फैंस, कहा - "मैच में भगदड़ होती तो क्या विराट को अरेस्ट करते..."
Allu Arjun Arrest: सोशल मीडिया पर आग बबूला हुआ फैंस, कहा - "मैच में भगदड़ होती तो क्या विराट को अरेस्ट करते..."
Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को उनकी हालिया फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान एक प्रशंसक की मौत के सिलसिले में शुक्रवार को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।
जैसे ही यह खबर फैली, कई फैंस अल्लू अर्जुन का सपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए। वहीं, कुछ अल्लू अर्जुन को छोड़ने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं और उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अल्लू अर्जुन ने इस मामले में कोर्ट का रूख किया। शाम 4 बजे अदालत में इसकी सुनवाई की जाएगी।
बता दें कि साउथ सुपरस्टार को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि अल्लू अर्जुन वहां मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना गलत है।
एक्टर के एक फैन ने एक्स पर लिखा, "आखिर तर्क क्या है? वो तो वहां मौजूद भी नहीं थे।" वहीं दूसरे ने लिखा कि, “क्रिकेट मैच के दौरान भगदड़ मच जाए तो क्या आप विराट कोहली को गिरफ्तार करेंगे?”
वहीं अन्य ने कहा, "क्या बेवकूफी है. भगदड़ के लिए अभिनेता क्या करेगा? ये थिएटर मालिक की जिम्मेदारी है, जब तक कि अल्लू थिएटर मालिक भी ना हो।" एक प्रशंसक ने सवाल किया, "लेकिन उसकी क्या गलती है? क्या भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है?"
गौरतलब है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2 द राइज' प्रीमियम के दौरान 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने अभिनेता को हिरासत में लिया है। इस भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

