Allahbadia Controversy : इलाहाबादिया की टिप्पणियों पर विवाद के बीच मंत्री शेलार ने का सख्त निर्देश, अश्लील कार्यक्रमों की होगी जांच
मुंबई, 15 फरवरी (भाषा)
Allahbadia Controversy : महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को अपने विभाग के अधिकारियों से उन कार्यक्रमों की जांच करने को कहा, जो अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं और जिनके टिकट थिएटर निरीक्षण बोर्ड की मंजूरी के बिना बेचे जा रहे हैं।
शेलार के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मंत्री का यह निर्देश यूट्यूब पर प्रसारित कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर मचे बवाल की पृष्ठभूमि में आया है।
शो में इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। मुंबई और असम पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। बयान के अनुसार, शेलार को मराठी भाषा के इसी तरह के कार्यक्रम ‘कांदेपोहे' को लेकर भी कई शिकायतें मिली हैं।
इसमें कहा गया है कि दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय' में सांस्कृतिक मामलों के विभाग की बैठक में शेलार ने अधिकारियों को मामले की तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया।