Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सभी दल सरकार के साथ, राहुल ने की संसद सत्र बुलाने की मांग

नयी दिल्ली (एजेंसी) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए मिसाइल हमलों में 100 आतंकवादी मारे गए। बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के लिए जाते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। -एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए मिसाइल हमलों में 100 आतंकवादी मारे गए। बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार का समर्थन किया और सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता प्रकट की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह मांग उठाई कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, जिससे अच्छा संदेश जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह, एस जयशंकर, जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया। उनके अलावा बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, द्रमुक, सपा, आप, शिवसेना (उबाठा), राकांपा, बीजद, माकपा जदयू, लोजपा, एआईएमआईएम के नेता शामिल थे। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम चाहते थे कि बैठक में प्रधानमंत्री आते।’ इस बीच, पीएम ने सभी सचिवों के साथ बैठक भी की।

पाकिस्तान में तैयार सामग्री न दिखाएं ओटीटी प्लेटफॉर्म

Advertisement

सरकार ने ओटीटी मंचों को तत्काल प्रभाव से वेब-सीरीज, फिल्मों और पॉडकास्ट सहित पाकिस्तान में तैयार सामग्री को रोकने की सलाह दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

Advertisement
×