Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Aligarh: पुलिस के समक्ष पहुंची बेटी के मंगेतर के साथ फरार महिला, बोली- अपने रिश्ते पर यह बात कही...

सपना देवी ने कहा- यह कोई अल्पकालिक संबंध नहीं, यह जीवन भर चलने वाला रिश्ता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो स्रोत सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
Advertisement

अलीगढ़, 17 अप्रैल (भाषा)

Aligarh News: अलीगढ़ में बेटी की शादी से 10 दिन पहले भावी दामाद के साथ कथित तौर पर फरार हुई 39 वर्षीय महिला बुधवार को दादों थाना की पुलिस के समक्ष पेश हुई।

Advertisement

मनोहरपुर गांव की रहने वाली सपना देवी ने पुलिस के समक्ष कथित तौर पर बयान दिया कि भावी दामाद 25 वर्षीय राहुल के साथ उनका संबंध क्षणिक नहीं है बल्कि वह इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। सपना देवी ने कथित तौर पर कहा, ‘‘यह कोई अल्पकालिक संबंध नहीं है। यह जीवन भर चलने वाला रिश्ता है।''

अधिकारियों के मुताबिक छह अप्रैल को बेटी की शादी से महज दस दिन पहले सपना देवी लापता हो गई थीं, जब परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो जानकारी मिली की पड़ोस में रहने वाला राहुल भी गायब है जिससे सपना देवी की बेटी की शादी होने वाली थी।

राहुल ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि उसने सपना की हालत को देखते हुए यह कदम उठाया। राहुल ने कहा, ‘‘ सपना ने मुझे बताया कि उसका परिवार उसे परेशान कर रहा है और वह आत्महत्या करने के बारे में भी सोच रही है। मैं उसकी मदद करना चाहता था।''

राहुल ने कहा कि अब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि सपना के परिवार ने राहुल को मोबाइल फोन दिया था जिसके माध्यम से दोनों करीब आए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बुधवार देर रात संवाददाताओं को बताया, ‘‘ युगल दादों पुलिस थाना में पेश हुआ और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए मडराक पुलिस थाना भेज दिया गया। उन्हें आज मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज किया जाएगा।''

एसपी जैन ने यह भी पुष्टि की कि दोनों बिहार के सीतामढ़ी गए थे और फिर नेपाल चले गए थे। जैन ने बताया, ‘‘सपना देवी और राहुल के मुताबिक उन्हें लगा कि वह फंसते जा रहे हैं और उन्होंने स्वेच्छा से वापस लौटने और पुलिस के सामने पेश होने का फैसला किया।''

इस बीच, सपना के पति जितेंद्र, उनकी बेटी और उनके भाई पुलिस थाना पहुंचे और मांग की कि सपना अपने साथ कथित तौर पर ले गए पांच लाख रुपये नकद और गहने वापस करें। सपना ने आरोप से इनकार करते हुए इसे ‘‘पूरी तरह से मनगढ़ंत'' बताया। मामला अभी भी जांच के दायरे में है क्योंकि पुलिस युगल के आधिकारिक बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Advertisement
×