आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस से ठगी, एक्ट्रेस की पूर्व PA ने उड़ाए लाखों रुपये
चंडीगढ़, 9 जुलाई (वेब डेस्क) Alia Bhatt: आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को 76.9 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि वेदिका ने अभिनेत्री की प्रोडक्शन कंपनी Eternal...
चंडीगढ़, 9 जुलाई (वेब डेस्क)
Alia Bhatt: आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को 76.9 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि वेदिका ने अभिनेत्री की प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Private Limited और निजी खातों में वित्तीय अनियमितताएं कीं। यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच हुई।
मामले का खुलासा तब हुआ जब आलिया भट्ट की मां और फिल्म अभिनेत्री-निर्देशक सोनी राजदान ने जुहू पुलिस थाने में 23 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई।
जांच में पता चला कि वेदिका 2021 से 2024 तक आलिया की निजी सहायक रही। उसने फर्जी बिल बनाकर आलिया से उन पर हस्ताक्षर कराए और पैसों को एक दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवा दिया। बाद में यह रकम घुमाकर वेदिका तक पहुंचाई जाती थी।
वह अभिनेत्री की ट्रैवल, मीटिंग्स और अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित खर्चों के नाम पर यह ठगी करती रही। मामले में जुहू पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
शिकायत के बाद वेदिका फरार हो गई और राजस्थान, कर्नाटक, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में लगातार ठिकाने बदलती रही। आखिरकार पुलिस ने बेंगलुरु से उसे गिरफ्तार कर मुंबई लाया।
बता दें, आलिया इन दिनों स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी, जिसमें विक्की कौशल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।