Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Akshaya Tritiya Gold Demand : अक्षय तृतीया पर हल्के वजन के आभूषणों ही नहीं अन्य वस्तुओं से बढ़ेगी सोने की मांग

अक्षय तृतीया पर हल्के वजन के आभूषणों, अन्य वस्तुओं से सोने की मांग बढ़ेगीः विशेषज्ञ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Akshaya Tritiya Gold Demand : सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास मंडराने के बीच आभूषण विक्रेताओं को उम्मीद है कि इस अक्षय तृतीया पर हल्के वजन के आभूषणों और अन्य वस्तुओं की उपभोक्ता मांग बढ़ेगी।

अक्षय तृतीया को बहुमूल्य धातुओं को खरीदने के लिहाज से शुभ दिन माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा कि जैसे-जैसे हम अक्षय तृतीया के करीब पहुंच रहे हैं, सोने का बाजार उत्सुकता से गुलजार हो रहा है। अक्षय तृतीया भारत में अत्यधिक सांस्कृतिक महत्व रखती है। पारंपरिक रूप से सोने की खरीद में वृद्धि का प्रतीक है।

इस साल सोने की ऊंची कीमतें होने के बावजूद हल्के वजन की वस्तुओं या आभूषणों की अच्छी मांग आने की उम्मीद है। कॉमेक्स सोना को 3,330 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिससे शुक्रवार को एमसीएक्स में सोना 95,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। कुछ उपभोक्ता शुरुआती हिचकिचाहट दिखा सकते हैं।

हालांकि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की स्थायी अपील और भारतीय परंपराओं का अभिन्न अंग होने के कारण अक्षय तृतीया पर बिक्री में सकारात्मक वृद्धि होने की संभावना है। बाजार की मांग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभिन्न बजट और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए विविध प्रकार के उत्पाद पेश कर रहा है।

Advertisement
×