Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वाल्मीकि अवतार पर मचा बवाल, अक्षय कुमार ने कहा- AI से बनाया गया मेरा फर्जी ट्रेलर

मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं : अक्षय

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को कहा कि महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया ‘ट्रेलर' फर्जी है। इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से तैयार किया गया है। अभिनेता ने लिखा कि हाल में मुझे कुछ ‘एआई-जनरेटेड' वीडियो मिले हैं, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं।

सब एआई की मदद से बनाए गए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ समाचार चैनलों ने इस बात की पुष्टि किए बिना ही इन्हें खबर के रूप में दिखाने का निर्णय ले लिया कि यह असली है भी नहीं या क्या इसे छेड़छाड़ करके बनाया गया है। इसके बाद उन्होंने सभी ‘मीडिया हाऊस' से अनुरोध किया कि वे ऐसी सूचनाओं की पुष्टि करकर ही उसे खबर के रूप में प्रकाशित/प्रसारित करें। आज के ऐसे दौर में जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से भ्रामक सामग्री बड़ी तेजी से तैयार की जा रही है।

Advertisement

अक्षय ने कहा कि मैं मीडिया से ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे जानकारी की पुष्टि करने के बाद ही खबरें चलाएं। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर जैसी मशहूर हस्तियों द्वारा उनके नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व के ऑनलाइन अनधिकृत दुरुपयोग पर कानूनी रूप से सुरक्षा का अनुरोध किया है। अक्षय ने हाल में अभिनेता अरशद वारसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3' में अभिनय किया है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Advertisement
×