मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Akshay Kumar Controversy : शिवलिंग को गले लगाने पर कंट्रोवर्सी में घिरे अक्षय कुमार, कहा- मेरा कोई कसूर नहीं

Akshay Kumar Controversy : शिवलिंग को गले लगाने पर कंट्रोवर्सी में घिरे अक्षय कुमार, कहा- मेरा कोई कसूर नहीं
Advertisement

चंडीगढ़, 28 फरवरी (ट्रिन्यू)

Akshay Kumar Controversy : अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने भक्ति गीत 'महाकाल चलो' को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी। विवाद तब शुरु हुआ जब कुछ एक पुजारी संघ ने उनके शिवलिंग को गले लगाने पर ऐतराज जताया और उन्हें अनुचित माना।

Advertisement

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म कन्नप्पा में शिव की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संघ के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "बचपन से ही मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि भगवान हमारे माता-पिता हैं। तो अगर आप अपने माता-पिता को गले लगाते हैं, तो इसमें क्या गलत है? क्या इसमें कुछ गलत है?"

अक्षय ने आगे कहा, "बिल्कुल नहीं। मेरी शक्ति वहां से आती है तो अगर कोई मेरी भक्ति को गलत समझे तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। बस इतना ही।"

बता दें कि इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा ने विवाद को संबोधित करते हुए कहा, "जबकि गाना अपने आप में अच्छा है, कुछ दृश्य अनुचित हैं। वीडियो में अक्षय कुमार शिवलिंग को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा, जिस तरह से भस्म चढ़ाई जा रही है वह पारंपरिक अनुष्ठानों के अनुरूप नहीं है।"

गौरतलब है कि कन्नप्पा में विष्णु मांचू भी नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार शिव और काजल अग्रवाल माता पार्वती का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Advertisement
Tags :
Akshay KumarAkshay Kumar ControversyBollywood GossipBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKajal AggarwalKannappalatest newsLord ShivMahakal Chalo ControversyShivlingShivling Hugging ControversyVishnu Manchuदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार