Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अखिलेश यादव बोले- खेती करने वाले लोग ‘पीडीए' के हैं इसलिए सरकार ‘डीएपी' नहीं दे रही

जीएसटी दुनिया का इकलौता ऐसा कानून है जिसमें सबसे ज्यादा संशोधन हुए हैं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर किसानों को खाद नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खेती को बर्बाद कर रही है। रविवार को इटावा में यादव ने दावा किया कि खेती करने वाले गांव, गरीब पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के लोग हैं, इसीलिए सरकार डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि यूरिया नहीं हैं, कीटनाशक महंगा है, किसान खाद के लिए भटक रहा है। भाजपा सरकार में किसानों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है। इस सरकार के रहते किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने कहा था कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से कारोबार आसान होगा जीएसटी दुनिया का इकलौता ऐसा कानून है, जिसमें सबसे ज्यादा संशोधन हुए हैं। जीएसटी में तमाम संशोधनों के बाद फिर बदलाव करना पड़ा।

Advertisement

सपा प्रमुख ने दावा किया कि जीएसटी की दरें कम होने से भी महंगाई कम नहीं होगी, क्योंकि जिनको मुनाफाखोरी की आदत पड़ गयी है वे कीमतें कम नहीं करेंगे। भाजपा के नेता अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर नहीं बोल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि भाजपा नेताओं के मुंह पर भी अमेरिका का टैरिफ लग गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमेरिका के टैरिफ लगाने से भदोही का कालीन, मुरादाबाद का पीतल, मेरठ, सहारनपुर और अन्य जगहों से जो सामान निर्यात होता था उसका नुकसान होना शुरू हो गया है। इससे कारीगर बेरोजगार होंगे, अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।

Advertisement
×