मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए। उन्होंने आह्वान किया कि बिहार की जनता ‘मगध’ (बिहार) में भी भाजपा को वैसे ही हराए, जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों...
Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए। उन्होंने आह्वान किया कि बिहार की जनता ‘मगध’ (बिहार) में भी भाजपा को वैसे ही हराए, जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों ने उसे ‘अवध’ (उत्तर प्रदेश) में हराया था।

मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए दो लाख आवेदन मिले : निर्वाचन आयोग

Advertisement

नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत तैयार की जा रही मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 1.98 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग ने कहा कि दूसरी ओर, नाम शामिल करने के लिए लगभग 30,000 आवेदन प्राप्त हुए। मतदाता सूची का मसौदा एक अगस्त को प्रकाशित किया गया था और यह एक सितंबर तक ‘दावों और आपत्तियों’ के लिए खुला रहेगा। बिहार में नवंबर में चुनाव होने की संभावना है और वहां के लिए अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.11 प्रतिशत ने अब तक सत्यापन के लिए अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं।

Advertisement
Show comments