बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बने आकाश आनंद, दूसरे नंबर के ताकतवर नेता
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पदोन्नत करके उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है।
आकाश अब दूसरे नंबर के ताकतवर नेता हो गए हैं। अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे। बसपा के उप्र अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि आकाश आनंद अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हो गए है।
पाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मायावती द्वारा आकाश को बसपा का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने के लिए बहुत-बहुत आभार। राष्ट्रीय संयोजक माननीय आकाश आनंद को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पाल की इस पोस्ट को बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी ‘एक्स' पर साझा किया है। अभी इस नई नियुक्ति के बारे में पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि कि बहन (मायावती) के निर्देश पर आकाश भैया के साथ मिलकर हम 2027 के उप्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।