Akali councilor murder case: अकाली पार्षद बहमन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, चार शूटर गिरफ्तार
चंडीगढ़, 26 मई (ट्रिन्यू)
Akali councilor murder case: अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह उर्फ ‘बहमन’ की हत्या मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने महज आठ घंटे के भीतर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए विदेश में बैठे किशन गैंग से जुड़े चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की पूरी साजिश एक संगठित अपराध गिरोह द्वारा रची गई थी, जिसकी कड़ियाँ विदेश में सक्रिय गैंग से जुड़ रही हैं। वारदात के पीछे गैंगवार और आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा, “यह पंजाब पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है। अमृतसर में नगर पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की हत्या में शामिल चार आरोपियों को आठ घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। गैंगवार को रोकने और संगठित अपराध के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी है।”
मुठभेड़ में घायल हुआ एक आरोपी
फतेहपुर के पास जब पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में छेहरटा थाना प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई, जो गोपी के दाहिने पैर में लगी। घायल आरोपी को तुरंत सिविल अस्पताल, अमृतसर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से एक अत्याधुनिक ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल भी बरामद की है, जो वारदात में इस्तेमाल की गई थी।
मोटरसाइकिल पर जा रहे थे पार्षद
बता दें, रविवार को वार्ड नंबर दो, जंडियाला के पार्षद हरजिंदर सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोलीबारी की जब वह मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।गंभीर रूप से घायल पार्षद को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और गैंग की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में मामला गैंगस्टर नेटवर्क और आपसी दुश्मनी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पंजाब पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य में संगठित अपराध और गैंगवार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।