अकाल तख्त और एसजीपीसी अमेरिका में दूतावास के समक्ष उठायें मामला
जशनप्रीत सिंह के माता-पिता ने दावा किया कि उनका बेटा एक अमृतधारी सिख था और वह किसी भी तरह के नशे में शामिल नहीं था। जशनप्रीत की मां जसवीर कौर ने कहा,’मैं अकाल तख्त और एसजीपीसी से कैलिफोर्निया स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास से बात करने की अपील करती हूं। आखिरकार, जशनप्रीत एक अमृतधारी सिख था और हमें उम्मीद है कि संकट की इस घड़ी में एसजीपीसी हमारी मदद के लिए आगे आएगी।’
जशनप्रीत (21) गुरदासपुर से 8 किलोमीटर दूर मुकेरियां रोड पर स्थित पुराना शल्ला नामक शांत कस्बे का निवासी है। कैलिफोर्निया (अमेरिका) के ओंटारियो में आठ वाहनों की भीषण टक्कर में वह शामिल था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे। उसे गंभीर वाहन दुर्घटना में हत्या, गाड़ी चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन करने और शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोपों में गिरफ़्तार किया गया है। उसके पिता रविंदर सिंह एक स्थानीय स्कूल बस चलाकर जीविका चलाते हैं, जबकि मां जसवीर कौर गृहिणी हैं।
