Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ajab Gajab : महाराष्ट्र में परीक्षा के लिए देरी होने पर पैराग्लाइडिंग कर कॉलेज पहुंचा छात्र, वीडियो वायरल

घाट सेक्शन में चल रहे काम के कारण सड़क मार्ग से जाने का कोई विकल्प नहीं था
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पुणे, 17 फरवरी (भाषा)

महाराष्ट्र के सतारा जिले में परीक्षा के लिए देरी होने पर 20 वर्षीय एक छात्र ‘घाट' के ऊपर से पैराग्लाइडिंग करते हुए कॉलेज पहुंचा। छात्र के पैराग्लाइडिंग करके कॉलेज पहुंचने का यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisement

बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र समर्थ महांगड़े ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को हुई और ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि उसे एकदम अंतिम क्षणों में पता चला कि कुछ ही मिनटों में उसकी प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। पासारानी गांव के निवासी महांगड़े ने बताया कि इस क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग संचालकों को जानने से उन्हें मदद मिली।

एक वीडियो में महांगड़े को हैरिसन फॉली (सतारा में वाई-पंचगनी रोड पर पंचगनी से लगभग 5 किलोमीटर पहले स्थित एक समतल पठार) से किसानवीर कॉलेज तक पायलट द्वारा संचालित पैराग्लाइडिंग करते हुए दिखाया गया है। महांगड़े ने कहा, ‘‘मैं हैरिसन फॉली के पास एक गन्ना जूस सेंटर पर काम करता हूं। उस दिन अपराह्न 2 बजे मुझे एहसास हुआ कि मेरी परीक्षा 2:15 बजे है। मैं इसके बारे में भूल गया क्योंकि परीक्षा का समय और तारीख कुछ समय पहले ही बदल दी गई थी।

मुझे पता था कि रविवार को यातायात और घाट सेक्शन में चल रहे काम के कारण सड़क मार्ग से जाने का कोई विकल्प नहीं था। मेरा कॉलेज 12 किलोमीटर दूर था। छात्र ने कहा, मैं उस इलाके में पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों को जानता था। उनमें से एक गोविंद येवले ने एक पायलट से मुझे कॉलेज तक ले जाने के लिए कहा।

गोविंद येवले ने कहा कि सभी अनिवार्य सुरक्षा उपकरण पहनने के बाद, वह और हमारे पायलट ठीक पांच मिनट में कॉलेज के पास एक खुले मैदान में उतरने में सफल रहे।

Advertisement
×