Aishwarya Rai ऐश्वर्या राय ने मांगी कोर्ट से सुरक्षा, एआई आधारित अश्लील सामग्री पर रोक की अपील
Aishwarya Rai बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा और उनके नाम, तस्वीरों व एआई-जनित अश्लील सामग्री के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है।
जस्टिस तेजस कारिया ने सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से संकेत दिया कि वे प्रतिवादियों को चेतावनी देते हुए एक अंतरिम आदेश जारी करेंगे।
अभिनेत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने दलील दी कि ऐश्वर्या राय अपने प्रचार और व्यक्तित्व अधिकारों को लागू करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर झूठी और आपत्तिजनक तस्वीरें फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह मनगढ़ंत हैं।
सेठी ने कहा कि किसी को भी उनके नाम, छवि या व्यक्तित्व का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है। कुछ लोग केवल उनका नाम और चेहरा लगाकर पैसे बटोर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका नाम और छवि किसी की यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल हो रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। अभिनेत्री की ओर से अधिवक्ता प्रवीन आनंद और ध्रुव आनंद भी पेश हुए।
हाईकोर्ट ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए इसे संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष 7 नवंबर और मुख्य न्यायालय के समक्ष 15 जनवरी 2026 को सूचीबद्ध किया है।