Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Aishwarya Rai: दुबई में दिखा ऐश्वर्या का जलवा, नाम के आगे 'बच्चन' न सुन फैन्स हुए हैरान

अमिताभ बच्चन ने बिना नाम लिए परिवार से जुड़ी इन अटकलों पर चिंता व्यक्त की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ऐश्वर्या राय बच्चन की फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)

Aishwarya Rai: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच एक नई घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दुबई में आयोजित ग्लोबल वुमन फोरम में ऐश्वर्या का नाम बिना 'बच्चन' सरनेम के प्रदर्शित किया गया।

Advertisement

इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या को “Aishwarya Rai—International Star” के रूप में संबोधित किया गया। दुबई वुमन एस्टेब्लिशमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में ऐश्वर्या को महिलाओं को प्रेरित करते और नवाचार व संकल्प के महत्व को रेखांकित करते हुए देखा गया।

हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का ध्यान ऐश्वर्या के नाम से ‘बच्चन’ शब्द हटाए जाने पर गया। इस घटना ने उन अफवाहों को और बल दिया, जिनमें ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच मतभेद और तलाक की खबरें जोर पकड़ रही थीं।

तलाक की अफवाहों की शुरुआत

अटकलें तब शुरू हुईं, जब ऐश्वर्या एक हाई-प्रोफाइल शादी में अकेले नजर आईं। इस कार्यक्रम में वह अपनी बेटी आराध्या के साथ शामिल हुईं, जबकि अभिषेक बच्चन अपने परिवार अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन के साथ नजर आए। इसके अलावा, अभिषेक के इंस्टाग्राम पर एक तलाक से संबंधित पोस्ट को लाइक करने और उनके नाम को अभिनेत्री निम्रत कौर से जोड़ने ने इन अटकलों को और हवा दी।

अमिताभ बच्चन का प्रतिक्रिया

इन अफवाहों के बीच, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के माध्यम से चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बिना नाम लिए परिवार से जुड़ी इन अटकलों पर चिंता व्यक्त की। बिग बी ने लिखा, “अफवाहें महज अटकलें होती हैं, जो बिना सत्यापन के फैलती हैं। सत्यापन करने वाले लोग अपने व्यवसाय और लाभ के लिए इसे सही साबित करने का प्रयास करते हैं। परिवार के मामलों पर मैं कम ही बोलता हूं, क्योंकि यह मेरी निजी सीमा है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रश्न चिह्न के साथ फैलाई गई जानकारी केवल अटकलें नहीं होतीं, बल्कि यह पाठक को इसे सत्य मानने के लिए प्रेरित करती है। यह एक प्रकार से अर्धसत्य को बढ़ावा देने का प्रयास है।”

Advertisement
×