ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Aishwarya-Abhishek: ऐश्वर्या-अभिषेक ने तलाक की खबरों पर लगाया फुलस्टाप, यहां आए साथ नजर

फोटो फिल्म निर्माता अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की
अभिषेक के साथ ऐश्वर्या। फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @anuranjan1010
Advertisement

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Aishwarya-Abhishek: बॉलीवुड के चर्चित जोड़े ऐश्वर्या राय बच्चन व अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। सोशल मीडिया दोनों के बीच तनाव और अलगाव की खबरों से अटा पड़ा था। फैंस भी हैरान थे।

Advertisement

दरअसल, फैंस को हैरानी यह थी कि दोनों लंबे समय से किसी भी इवेंट या फंक्शन में साथ नहीं आए। लेकिन, अब एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें हाल ही में एक पार्टी में उनकी साथ की तस्वीरें हैं। इससे उनके तलाक व अलगाव की अटकलों पर विराम लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरवार रात ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक पार्टी में हिस्सा लिया। इस इवेंट की फोटो फिल्म निर्माता अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। तस्वीर में यह जोड़ी एक साथ पोज देती नजर आई। तस्वीर में दोनों के साथ 90 के दशक की अभिनेत्री आयशा जुल्का भी दिखीं। अनु रंजन ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, "बहुत सारा प्यार!"

मां वृंदा राय के साथ दिया पोज

पार्टी में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी मौजूद थीं। वह अपनी बेटी और दामाद के साथ फोटोज के लिए पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या सेल्फी ले रही थीं, और अभिषेक उनके साथ मुस्कुराते हुए दिखे।

तलाक की अफवाहों को मिला जवाब

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर चल रही तलाक की अफवाहें खारिज होती दिख रही हैं। उनके फैंस ने इस तस्वीर पर खुशी जाहिर की है और कपल के बीच सब ठीक होने की उम्मीद जताई है।

आराध्या की बर्थडे पार्टी ने भी की पुष्टि

कुछ दिन पहले ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें अभिषेक नजर नहीं आए थे। इससे यह चर्चा शुरू हो गई कि अभिषेक इस खास मौके पर मौजूद नहीं थे। लेकिन बाद में सामने आए एक वीडियो ने पुष्टि की कि अभिषेक भी पार्टी में मौजूद थे।

ऐसे शुरू हुई थी तलाक की अफवाहें?

जुलाई 2024 से ही ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबरें चल रही थीं। दोनों ने इन खबरों पर कोई बयान नहीं दिया था, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं, लेकिन अब इन हालिया तस्वीरों ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।

Advertisement
Tags :
Abhishek BachchanAishwarya RaiAishwarya-AbhishekAishwarya-Abhishek DivorceBollywood NewsHindi Newsअभिषेक बच्चनऐश्वर्या रायऐश्वर्या-अभिषेकऐश्वर्या-अभिषेक तलाकबॉलीवुड समाचारहिंदी समाचार