पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र अब 24 अगस्त तक बंद
भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में पाबंदी 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तानी एयरलाइंस के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार देर रात ‘एक्स’ पर बताया, ‘पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाने वाला ‘नोटिस टू एयरमेन’ (नोटम) आधिकारिक रूप से 23 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।’ मंत्री ने कहा कि यह विस्तार मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप है और रणनीतिक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। शुरूआत में प्रतिबंध 24 मई तक के लिए था, जिसे पहले 24 जून, फिर 24 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। उधर, पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए ऐसा प्रतिबंध एक महीना बढ़ा दिया है।