Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कनाडा में विमानों की टक्कर : भारतीय छात्र पायलट समेत 2 की मौत

ओटावा, 10 जुलाई (एजेंसी) कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में एक भारतीय छात्र पायलट की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। श्रीहरि सुकेश के रूप में पहचाने गए पायलट की मौत उस समय हुई जब एकल इंजन वाला उसका विमान आसमान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ओटावा, 10 जुलाई (एजेंसी)

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में एक भारतीय छात्र पायलट की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। श्रीहरि सुकेश के रूप में पहचाने गए पायलट की मौत उस समय हुई जब एकल इंजन वाला उसका विमान आसमान में एक अन्य विमान से टकरा गया, जो एक कनाडाई युवती उड़ा रही थी।

Advertisement

इस दुर्घटना में कनाडाई युवक की भी मौत हो गई। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट प्रशिक्षण स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, ‘दोनों छात्र पायलटों के शव उनके विमानों के मलबे से बरामद किए गए हैं।

दुर्घटना विन्निपेग से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्टाइनबाक के पास हुई।’

कनाडा में विमानन दुर्घटनाओं की जांच के लिए जिम्मेदार एजेंसी, परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह जानकारी इकट्ठा कर रहा है और इस घातक दुर्घटना का आकलन कर रहा है। श्रीहरि सुकेश की उम्र का उल्लेख नहीं किया गया है। खबर में कहा गया है कि कनाडाई युवती की पहचान 20 वर्षीय सवाना मे रॉयस के रूप में हुई है।

Advertisement
×