मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Aircraft Crashes: बठिंडा के अकलियां कलां में अज्ञात विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, नौ घायल

बठिंडा, 7 मई (ट्रिन्यू) Aircraft Crashes: पंजाब के बठिंडा जिले के अकलियां कलां गांव में बुधवार तड़के एक अज्ञात विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर आग पकड़ने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए।...
बुधवार को अकलिया कलां गांव में विमान दुर्घटना स्थल पर बठिंडा के नजदीकी गांवों के लोग एकत्रित हुए। ट्रिब्यून
Advertisement

बठिंडा, 7 मई (ट्रिन्यू)

Aircraft Crashes: पंजाब के बठिंडा जिले के अकलियां कलां गांव में बुधवार तड़के एक अज्ञात विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर आग पकड़ने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

Advertisement

मृतक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है, जो हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला एक कृषि मजदूर था। यह हादसा रात करीब 2 बजे काटी गई गेहूं की फसलों वाले खेत में हुआ, जो नजदीकी रिहायशी इलाके से लगभग 500 मीटर की दूरी पर था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार देर रात कई कृषि मजदूर स्थानीय अनाज मंडी में मौजूद थे, जब उन्होंने एक विमान को असामान्य रूप से नीचे उड़ते हुए देखा। कुछ ही पलों बाद वह विमान खेतों में जा गिरा और उसमें आग लग गई।

जैसे ही कुछ लोग जलते हुए मलबे के पास पहुंचे, वहां एक विस्फोट हो गया, जिसमें गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल विमान के पायलट या उसकी उत्पत्ति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है, और जांच जारी है ताकि दुर्घटना के कारण और विमान की पहचान की जा सके।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsplane crashPlane crash in Bathindapunjab newsपंजाब समाचारबठिंडा में विमान दुर्घटनाविमान दुर्घटनाग्रस्तहिंदी समाचार
Show comments