मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली उड़ान को उलानबातर में गया उतारा, तकनीकी समस्या का संदेह

विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं की गई साझा
Advertisement

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को संभावित तकनीकी समस्या के कारण मंगोलिया के उलानबातर में एहतियातन उतारना पड़ा। एयर इंडिया ने कहा कि विमान उलानबातर में सुरक्षित उतर गया है और उसकी आवश्यक जांच प्रक्रिया जारी है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली आ रहे विमान एआई174 को मंगोलिया के उलानबातर में एहतियातन उतारना पड़ा, क्योंकि उड़ान चालक दल को रास्ते में तकनीकी समस्या का संदेह हुआ। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह उड़ान बोइंग 777 विमान द्वारा संचालित की जा रही थी।

Advertisement

विमान उलानबातर में सुरक्षित उतर गया है और आवश्यक जांच की जा रही है। हम सभी यात्रियों की सहायता के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सभी को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Advertisement
Tags :
AI174air indiaair india flightAviation NewsBoeing 777Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFlight DiversionHindi Newslatest newsPassenger SafetySan Francisco To DelhiTechnical IssueUlaan baatarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments