एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली उड़ान को उलानबातर में गया उतारा, तकनीकी समस्या का संदेह
विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं की गई साझा
सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को संभावित तकनीकी समस्या के कारण मंगोलिया के उलानबातर में एहतियातन उतारना पड़ा। एयर इंडिया ने कहा कि विमान उलानबातर में सुरक्षित उतर गया है और उसकी आवश्यक जांच प्रक्रिया जारी है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली आ रहे विमान एआई174 को मंगोलिया के उलानबातर में एहतियातन उतारना पड़ा, क्योंकि उड़ान चालक दल को रास्ते में तकनीकी समस्या का संदेह हुआ। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह उड़ान बोइंग 777 विमान द्वारा संचालित की जा रही थी।
विमान उलानबातर में सुरक्षित उतर गया है और आवश्यक जांच की जा रही है। हम सभी यात्रियों की सहायता के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सभी को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

