Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Air India : एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान में तिलचट्टे मिलने से हंगामा, एयरलाइन जांच करेगी

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली उड़ान में दो यात्री विमान में कुछ छोटे तिलचट्टों मिलने से हंगामा हो गया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Air India : एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के यात्रियों ने विमान में छोटे तिलचट्टे देखे जिसके बाद सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान की गहन सफाई की गई। एयरलाइन ने कहा कि वह घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच करेगी तथा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय करेगी।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह उड़ान बोइंग 777 विमान से संचालित की गई थी। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या एआई180 में दो यात्री विमान में कुछ छोटे तिलचट्टों को देखकर परेशान हो गए। इसलिए हमारे चालक दल के सदस्यों ने दोनों यात्रियों को उसी केबिन की दूसरी सीट पर स्थानांतरित किया, जहां वे आराम से बैठे।''

Advertisement

ईंधन लेने के लिए उड़ान के कोलकाता में निर्धारित ठहराव के दौरान, एयरलाइन के ग्राउंड क्रू ने समस्या के समाधान के लिए गहन सफाई की और उसके बाद उसी विमान को समय पर मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे नियमित सफाई प्रयासों के बावजूद, कभी-कभी कीड़े विमान में प्रवेश कर सकते हैं।‘‘

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘एअर इंडिया इस घटना के स्रोत और कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच करेगी और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करेगी।" प्रवक्ता ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा भी मांगी। उड़ान में कितने यात्री सवार थे इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं हो सकी।

Advertisement
×