मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Air India Tragedy : हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों ने एअर इंडिया पर कसा शिकंजा, FIR करवाई दर्ज

एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले चार यात्रियों के परिवारों ने बोइंग पर मुकदमा किया
Advertisement

Air India Tragedy : इस साल जून में एअर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों में चार के परिवारों ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग और विमान के पुर्जे बनाने वाली कंपनी हनीवेल इंटरनेशनल के खिलाफ एक अमेरिकी अदालत में उत्पाद दोष और लापरवाही संबंधी एक मुकदमा दायर किया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि ईंधन ‘कटऑफ स्विच' में खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई। एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। अमेरिका स्थित कानूनी कंपनी ‘द लैनियर लॉ फर्म' ने एक बयान में बताया कि इस मुकदमे में उड़ान संख्या 171 पर चार यात्रियों की गलत तरीके से हुई मौत के लिए प्रतिवादियों के खिलाफ प्रतिपूरक और दंडात्मक क्षतिपूर्ति का प्रावधान है।

Advertisement

भारत के इतिहास में भीषण विमानन दुर्घटनाओं में से एक में, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया की बोइंग 787-8 विमान उड़ान संख्या एआई171 बारह जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 241 यात्रियों समेत 260 लोगों की मौत हो गई थी।

‘लैनियर लॉ फर्म' द्वारा ‘डेलावेयर सुपीरियर कोर्ट' में दायर मुकदमे के अनुसार, उड़ान डेटा से संकेत मिलता है कि एअर इंडिया के पायलट ने गलती से बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के इंजन में ईंधन बंद कर दिया था, जिससे उड़ान भरने के लिए आवश्यक ‘थ्रस्ट' पूरी तरह से खत्म हो गया। हनीवेल द्वारा निर्मित और बोइंग द्वारा स्थापित ईंधन ‘कटऑफ स्विच' को ‘लॉकिंग तंत्र' के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि उड़ान के बीच में इंजन को ईंधन की आपूर्ति में अनपेक्षित रुकावट को रोका जा सके।

भारत की नोडल विमान जांच एजेंसी, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि विमान के इंजन के ईंधन स्विच उड़ान भरने के तुरंत बाद एक सेकंड के अंतराल में कट गए थे और विमान के एक इमारत से टकराने से पहले कॉकपिट में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

Advertisement
Tags :
air indiaAir India tragedyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsएअर इंडिया विमान दुर्घटनादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments