एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसला, टायर फटे
मुंबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय हादसा
Advertisement
मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच कोच्चि से आया एयर इंडिया का एक विमान उतरते समय फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। सूत्रों के अनुसार, इस घटना के कारण विमान के तीन टायर फट गये और इंजन को भी नुकसान पहुंचा। सूत्र ने बताया कि कीचड़ में धंसने के बाद इंजन में ढेर सारी मिट्टी चली गयी। हादसे के चलते हवाई अड्डे के एक रनवे को कुछ घंटे बंद रखा गया। मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि प्राथमिक रनवे को मामूली क्षति हुई है।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि कोच्चि से मुंबई आयी उड़ान संख्या एआई2744 भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गयी। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए।
Advertisement
Advertisement