मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वायुसेना जवान ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया Video

झज्जर, 23 मई (हप्र) Air force soldier suicide: भारतीय वायुसेना के जवान सोनू यादव ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। 32 वर्षीय सोनू बठिंडा (पंजाब) स्थित भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन की इंजीनियरिंग विंग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था।...
वायु सेना के जवान की अंत्येष्टि। हप्र
Advertisement

झज्जर, 23 मई (हप्र)

Air force soldier suicide: भारतीय वायुसेना के जवान सोनू यादव ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। 32 वर्षीय सोनू बठिंडा (पंजाब) स्थित भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन की इंजीनियरिंग विंग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। मौत से पहले सोनू ने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisement

सोनू यादव हरियाणा के झज्जर जिले के गांव भिंडावास का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी अन्नु यादव और तीन साल की बेटी के साथ वायुसेना के सरकारी क्वार्टर में रहता था। पत्नी के अनुसार, सोनू पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और घटना से दो-तीन दिन पहले उसका अपने अधिकारियों से झगड़ा भी हुआ था।

आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में सोनू ने स्पष्ट रूप से कुछ अधिकारियों के नाम लेते हुए कहा कि वे उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसे बेवजह तंग किया जा रहा है। वीडियो अब जांच का अहम हिस्सा बन गया है।

पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव झज्जर स्थित उनके पैतृक गांव भिंडावास लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई मोनू यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान माहौल गमगीन रहा और ग्रामीणों ने भी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पत्नी ने भी दोहराए आरोप

सोनू की पत्नी अन्नु यादव ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति पिछले कई दिनों से बहुत तनाव में था। "उसे ड्यूटी पर और यहां तक कि आते-जाते वक्त भी परेशान किया जाता था।" उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

Advertisement
Tags :
air force jawan suicidebathinda air force jawanharyana newsHindi Newsjhajjar air force jawanझज्जर वायुसेना जवानबठिंडा वायुसेना जवानवायुसेना जवान आत्महत्याहरियाणा समाचारहिंदी समाचार