एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर में गिराए गए PAK के पांच लड़ाकू विमान
Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया, साथ ही 300 किलोमीटर दूर एक पाकिस्तानी निगरानी विमान को भी निशाना बनाया। इसके अलावा जैकबाबाद एयरबेस पर खड़े कुछ एफ-16 विमानों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एल.एम. काटरे व्याख्यान में उन्होंने यह जानकारी दी। वायुसेना प्रमुख ने बताया कि 7 से 10 मई तक चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, “हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों के पुष्टि किए गए विमानों को गिराने के सबूत हैं, जिसे लगभग 300 किलोमीटर दूर मार गिराया गया। यह अब तक का सबसे लंबी दूरी से किया गया सतह से हवा में मार गिराने का रिकॉर्ड है।”
उन्होंने बताया कि जैकबाबाद स्थित पाकिस्तानी एफ-16 बेस पर हमला किया गया, जहां एक बड़ा हैंगर आधा नष्ट हो गया। “हमें पूरा भरोसा है कि अंदर मौजूद कुछ विमान भी क्षतिग्रस्त हुए।”
ऑपरेशन के दौरान वायुसेना ने मुरिद और चकला जैसे कमांड और कंट्रोल सेंटर्स पर भी हमला किया। कम से कम छह राडार सिस्टम, बड़े और छोटे, नष्ट किए गए। इसके अलावा एक निगरानी विमान के हैंगर और कुछ एफ-16 विमानों को भी निशाना बनाया गया।