Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साइबर ठगों के ‘म्यूल’ खातों पर लगाम कसेगा एआई

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर उन ‘म्यूल’ खातों की पहचान करने की योजना बना रही है, जिनमें साइबर जालसाज ठगी की रकम जमा करते...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमित शाह
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर उन ‘म्यूल’ खातों की पहचान करने की योजना बना रही है, जिनमें साइबर जालसाज ठगी की रकम जमा करते हैं। ‘साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध’ विषय पर सोमवार को गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ये ‘म्यूल’ बैंक खाते चालू होने से पहले ही बंद कर दिए जाएं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की साइबर अपराध निगरानी और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की सिफारिशों के आधार पर 805 ऐप एवं 3266 वेबसाइट लिंक को ‘ब्लॉक’ किया जा चुका है। इसके अलावा 19 लाख से अधिक ‘म्यूल’ खातों को पकड़ा गया है और 2038 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन को रोका गया है। ‘म्यूल’ खाता वह बैंक खाता होता है, जिसका उपयोग धन शोधन या अवैध गतिविधियों से हासिल धन के लेन-देन के लिये किया जाता है। शाह ने कहा कि ‘आई4सी’ पोर्टल पर कुल 1,43,000 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×