विकास यात्रा को तेज बना सकता है एआई : मोदी
पेरिस, 11 फरवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए एक वैश्विक ढांचा स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयासों का पुरजोर समर्थन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वैश्विक एआई सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए कहा कि एआई राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है और इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख
रहा है।
मोदी ने कहा, ‘शासन और मानकों को स्थापित करने के लिए ऐसे सामूहिक वैश्विक प्रयासों की जरूरत है जो हमारे साझा मूल्यों को बनाए रखें, जोखिमों का ध्यान रखें और विश्वास पैदा करें।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें प्रौद्योगिकी को लोकतांत्रिक बनाना चाहिए और आम लोगों पर केंद्रित एप्लिकेशन बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीप फेक से संबंधित चिंताओं का भी समाधान करना चाहिए। उन्होंने पूर्वाग्रहों से मुक्त गुणवत्तापूर्ण डेटा समूहों के विकास पर जरूरत पर बल देते हुए कहा कि ऐसा ओपन सोर्स एआई पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की जरूरत है, जो विश्वास और पारदर्शिता बढ़ाए।
मोदी ने कहा कि एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों का जीवन बदलने में मदद कर सकता है। इसके लिए संसाधनों और प्रतिभा को एक साथ लाना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने एआई का इस्तेमाल बढ़ने पर नौकरियां जाने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘इतिहास ने हमें दिखाया है कि प्रौद्योगिकी की वजह से काम कहीं जाता नहीं है। सिर्फ इसकी प्रकृति बदल जाती है और नयी तरह की नौकरियां पैदा होती हैं।’
मोदी ने कहा, हमें एआई-संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कुशल बनाने और नये सिरे से कौशल देने में निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत एआई को अपनाने और डेटा गोपनीयता पर प्रौद्योगिकी एवं कानूनी समाधान लाने में अग्रणी है।
मैक्रों ने गले लगाकर किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के फ्रांस दौरे पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को पेरिस के एलिसी पैलेस में आयोजित स्वागत रात्रिभोज में मोदी काे गले लगाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। यह मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ट्रंप प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व के साथ पहली बातचीत थी। मोदी और मैक्रों बुधवार को, प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक जाएंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे। दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में मोदी फ्रांस से अमेरिका जाएंगे।
साइबर ठगों के ‘म्यूल’ खातों पर लगाम कसेगा एआई
नयी दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर उन ‘म्यूल’ खातों की पहचान करने की योजना बना रही है, जिनमें साइबर जालसाज ठगी की रकम जमा करते हैं। ‘साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध’ विषय पर सोमवार को गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते शाह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ये ‘म्यूल’ बैंक खाते चालू होने से पहले ही बंद कर दिए जाएं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की साइबर अपराध निगरानी और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की सिफारिशों के आधार पर 805 ऐप एवं 3266 वेबसाइट लिंक को ‘ब्लॉक’ किया जा चुका है। इसके अलावा 19 लाख से अधिक ‘म्यूल’ खातों को पकड़ा गया है और 2038 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन को रोका गया है। ‘म्यूल’ खाता वह बैंक खाता होता है, जिसका उपयोग धन शोधन या अवैध गतिविधियों से हासिल धन के लेन-देन के लिये किया जाता है। शाह ने कहा कि ‘आई4सी’ पोर्टल पर कुल 1,43,000 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।