Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ahmedabad Plane Tragedy : ड्रीमलाइनर पर DGCA की पैनी नजर... एअर इंडिया की उड़ानों की सुरक्षा जांच तेज

डीजीसीए ने एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाने के आदेश दिए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 13 जून (भाषा)

विमानन नियामक डीजीसीए ने एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सुरक्षा जांच बढ़ाने का शुक्रवार को आदेश दिया। यह आदेश अहमदाबाद में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत होने के एक दिन बाद दिया गया है।

Advertisement

डीजीसीए के विस्तृत निरीक्षण के तहत टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की विभिन्न प्रणालियों की जांच और ‘टेक-ऑफ' (उड़ान भरने संबंधी) मापदंडों की समीक्षा की जाएगी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 विमान हैं।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया को जीईएनएक्स इंजन से लैस अपने बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव कार्रवाई करने का तत्काल प्रभाव से निर्देश दिया है। ये कार्रवाई डीजीसीए के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के समन्वय से की जाएंगी। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान वीरवार दोपहर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति जीवित बचा।

नियामक ने 15 जनवरी से बोइंग 787 विमानों की विभिन्न एकबारगी जांच के आदेश दिए हैं, जिनमें ईंधन मापदंड निगरानी एवं संबंधित प्रणाली जांच का निरीक्षण भी शामिल है। ‘केबिन एयर कंप्रेसर' और संबंधित प्रणालियों का निरीक्षण, इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण प्रणाली परीक्षण, इंजन ईंधन चालित प्रवर्तक-परिचालन परीक्षण और तेल प्रणाली जांच का भी आदेश दिया गया है। इसके अलावा, डीजीसीए ने हाइड्रोलिक प्रणाली की सेवा क्षमता जांच और ‘टेक-ऑफ' मापदंडों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

नियामक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उड़ान नियंत्रण निरीक्षण को अगले आदेश तक पारगमन निरीक्षण में शामिल किया जाना है। इसके अलावा दो सप्ताह के भीतर ऊर्जा संबंधी जांच भी की जानी है। डीजीसीए ने कहा है कि ‘‘बी787-8/9 विमान में पिछले 15 दिन में बार-बार हुई खराबी की समीक्षा के आधार पर रखरखाव की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए।''

इन जांचों की रिपोर्ट समीक्षा के लिए विनियामक को प्रस्तुत की जानी चाहिए। अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोइंग 787 विमान जीईएनएक्स इंजन द्वारा संचालित था। जीईएनएक्स इंजन जीई एयरोस्पेस द्वारा बनाए जाते हैं। जीई एयरोस्पेस ने वीरवार को कहा था कि वह अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की जांच में सहायता करने के लिए तैयार है।

Advertisement
×