Ahmedabad Plane Crash : फिर खुलेगा उड़ानों का रास्ता, एयर इंडिया धीरे-धीरे शुरु करेगा पश्चिम एशिया की उड़ानें
एयर इंडिया धीरे-धीरे पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें फिर शुरू करेगी
नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा)
Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह धीरे-धीरे पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी, क्योंकि इस क्षेत्र में हवाई क्षेत्र फिर से खुल रहे हैं।
एयर इंडिया ने कहा कि ज्यादातर परिचालन 25 जून से दोबारा शुरू होंगे। एयरलाइन ने बयान में कहा, ''पहले रद्द की गई यूरोप की उड़ानें भी आज से क्रमिक रूप से बहाल की जा रही हैं, जबकि अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट से आने-जाने वाली सेवाएं जल्द से जल्द फिर शुरू होंगी।''
एयर इंडिया ने सोमवार को पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के मद्देनजर इन क्षेत्रों के लिए परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। क्षेत्र के कुछ देशों ने भी अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे। एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि ऐसे में कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है और कुछ को रद्द किया जा सकता है।
एयर इंडिया ने कहा, ‘‘हम व्यवधान को कम करने और अपनी समयसारिणी को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं... एयर इंडिया असुरक्षित माने जाने वाले हवाई क्षेत्रों से बचना जारी रखेगी।''