अहमदाबाद विमान दुर्घटना : डीएनए मिलान से अंतिम पीड़ित की पहचान, मृतक संख्या 260 हुई
अहमदाबाद, 28 जून (एजेंसी)अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दो सप्ताह से अधिक समय बाद डीएनए मिलान से अंतिम पीड़ित की पहचान कर ली गयी है तथा इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब 260 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतिम पीड़ित का पार्थिव शरीर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। चिकित्सा अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 270 बताई थी।
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाला एयर इंडिया विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा, 'एअर इंडिया विमान दुर्घटना के अंतिम मृत व्यक्ति के शव का डीएनए मिलान कर लिया गया है। मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'इसके साथ ही विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 260 हो गई है।'