Ahmedabad plane crash : अहमदाबाद विमान हादसे पर खरगे का हमला, कहा- सरकार दे मुआवजा, तय हो जवाबदेही
अहमदाबाद, 14 जून (भाषा)
Ahmedabad plane crash : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में जवाबदेही तय करनी चाहिए। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद खरगे ने कहा कि केंद्र को मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा देना चाहिए।
मीडियाकर्मियों ने उन्हें याद दिलाया कि न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र ने अभी तक मुआवजे की घोषणा की है तो इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिजन को मुआवजा देना चाहिए और इस हादसे के लिये जवाबदेही तय करनी चाहिए। वीरवार दोपहर अहमदाबाद से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघानीनगर में बी जी मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 24 अन्य की भी मौत हो गई।
खरगे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं शक्तिसिंह गोहिल और मुकुल वासनिक के साथ दुर्घटना स्थल का भी दौरा किया। विमान में सवार भारतीय नागरिकों तथा मौजूद विदेशी नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए खरगे ने कहा कि शहर के लोग इस भयावह दुर्घटना को कभी नहीं भूलेंगे। इस हादसे के मृतकों में मेडिकल के छात्र भी शामिल हैं। किसी को भी ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए और यह नहीं कहना चाहिए कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं या यह तो आम बात है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि किसी को भी घटनास्थल पर जाकर या घायलों से मिलकर और फिर फोटो खिंचवाकर श्रेय लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी मृतकों के परिजनों और घायलों को सांत्वना देने के लिए यहां आए हैं। खरगे ने कहा कि वह जांच की आवश्यकता के बारे में कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि यह दुख का समय है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि ब्लैक बॉक्स मिल गया है। उसके निष्कर्ष आने दीजिए। उसके बाद हम उसी के अनुसार मांग उठाएंगे। उन्होंने और उनकी पार्टी के सहयोगियों ने घायल मेडिकल छात्रों और एकमात्र जीवित बचे विश्वासकुमार रमेश से मुलाकात की।