मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ahmedabad Plane Crash : कांग्रेस नेताओं ने विमान हादसे पर जताया दुख, पार्टी के शुक्रवार के सभी कार्यक्रम रद्द

कांग्रेस ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि राहत एवं बचाव कार्य में हरसंभव सहयोग करें
Advertisement

नई दिल्ली, 12 जून (भाषा)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्य विपक्षी दल ने विमान हादसे के पीड़ितों के सम्मान में शुक्रवार को देश भर में अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला भी किया है।

Advertisement

कांग्रेस ने अहमदाबाद के अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में हरसंभव सहयोग करें। लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान आज दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

खरगे ने ‘एक्स' पर लिखा कि अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना के बारे में सुनकर बिल्कुल स्तब्ध हूं। भयावह दृश्य देखकर दिल दहल जाता है। यात्रियों, पायलट और चालक दल के सदस्यों के परिवारों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से पीड़ितों और उनके प्रियजन को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।

सोनिया गांधी ने कहा कि अहमदाबाद हादसे से मैं बेहद स्तब्ध और व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं यात्रियों और चालक दल के परिजनों के साथ हैं। जो दृश्य सामने आए हैं, वे बेहद पीड़ादायक हैं। पूरा देश शोक में है और प्रार्थना कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अहमदाबाद एअर इंडिया दुर्घटना हृदयविदारक है। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों को जो पीड़ा हो रही होगी वह अकल्पनीय है। इस कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं।

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि एअर इंडिया के विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पूरा देश आशा कर रहा है कि आपके प्रियजन इस भयावह दुर्घटना में बच जाएं। भगवान आप सभी का साथ दें।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad plane crashAir India Plane CrashDGCAMallikarjun Khargeplane crashPM Narendra ModiPriyanka GandhiRahul GandhiSonia Gandhiअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाकांग्रेसविमान क्रैश