मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद हादसे पर कनाडा की संवेदना, PM कार्नी बोले- काफी स्तब्ध हूं...

विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी। रॉयटर्स
Advertisement

ओटावा, 12 जून (भाषा)

Ahmedabad Plane Crash : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आज कहा कि वह अहमदाबाद में एक विमान के दुर्घटनागस्त होने के बारे में जानकर ‘‘काफी स्तब्ध'' हैं। इसमें एक कनाडाई नागरिक सहित 242 लोग सवार थे।

Advertisement

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। कार्नी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं।

उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं विमान में सवार सभी लोगों के प्रियजनों के साथ हैं। कनाडा के परिवहन अधिकारी अपने समकक्षों के साथ करीबी संपर्क में हैं और मैं इस त्रासदी के बारे में नियमित रूप से जानकारी ले रहा हूं।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad plane crashAir India Plane CrashDGCAplane crashPM Mark CarneyPM Narendra Modiअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाविमान क्रैश